Journo Mirror
भारत

मधेपुरा: सुखासन जामा मस्जिद के इमाम के ऊपर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, चंद्रशेखर आज़ाद ने आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग की

बिहार में तथाकथित सेक्युलर पार्टियों की सरकार में आए दिन मुसलमानों एवं पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा हैं जिसके कारण दोनों ही समुदाय खौफ में हैं।

ताज़ा मामला मधेपुरा का हैं जहां पर घात लगाकर बैठे 4 हथियार बंद बदमाशो ने मस्जिद के इमाम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें इमाम साहब बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक़, जजहट सबैला पंचायत के भेलवा वार्ड नंबर 1 निवासी हाफीज बरकत जो सुखासन की जामा मस्जिद में इमाम हैं, बीते दिनों मस्जिद से वापस अपने घर जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में सुखासन नहर के पास पहले से घात लगाकर बैठे 4 हथियारबंद बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोलियों की आवाज़ सुनकर जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो बदमाश मौके का फ़ायदा उठाकर बाईक से फरार हो गए. लेकिन इमाम साहब बुरी तरह घायल हो गए थे।

गोली इमाम साहब के दाहिने हाथ में लगी थीं, परिजनों के द्वारा पीड़ित को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक़, इमाम साहब फिलहाल खतरे से बाहर है।

इस मामले पर आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण का कहना हैं कि, मधेपुरा सुखासन जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद बरकत जी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी में उनके गंभीर रूप से घायल होने की घटना दुःखद हैं. इमाम साहब के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रकृति से प्रार्थना हूं।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जी बिहार में दलितों और मुस्लिमों की लगातार हत्याओं की खबरें आ रही हैं. बिहार सरकार को ऐसे सभी अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment