उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता खुलकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहें हैं।
उत्तर प्रदेश में प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले कैराना में जमकर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं. उन्होंने बिना मास्क के हजारों के भीड़ को एकत्रित करके घर घर जाकर पोस्टर बाटे थे. जिसके बाद वह जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे।
इस सब के बावजूद एक बार फिर अमित शाह गाज़ियाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने गए. तथा इस बार उन्होंने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ साथ थूक लगाकर पोस्टर भी बाटे।
अमित शाह ने घर घर जाकर लोगों को थूक लगाकर पोस्टर बाटे और बिना मास्क के हजारों की भीड़ के बीच में घूमे।
पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने अमित शाह की इस हरकत पर कहा, “गृह मंत्री अमित शाह गाज़ियाबाद के दादरी में बिना मास्क लगाये जनता को थूक में लगा लगाकर डोर टू डोर पोस्टर बांट रहे है, मज़ाल है कि चुनाव आयोग महामारी एक्ट के तहत शाह पर कार्रवाई कर सके या पुलिस कोरोना में थूक लगाकर पोस्टर बांटने के जुर्म में शाह पर नान वालों की तरह कार्रवाई कर सके?”
गृह मंत्री अमित शाह गाज़ियाबाद के दादरी में बिना मास्क लगाये जनता को थूक में लगा लगाकर डोर टू डोर पोस्टर बांट रहे है,मज़ाल है कि चुनाव आयोग महामारी एक्ट के तहत शाह पर कार्रवाई कर सके या पुलिस कोरोना में थूक लगा पोस्टर बांटने के जुर्म में शाह पर नान वालों की तरह कार्रवाई कर सके?
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) January 28, 2022
प्रोफेसर अशोक स्वैन ने इस घटना की विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “कोविड की वृद्धि के दौरान, भारत के गृह मंत्री एक बड़ी भीड़ में थूक लगाकर पोस्टर बाटते हुए. अगर किसी मुस्लिम ने ऐसा किया होता, तो भारतीय मिडिया थूक जिहाद कहती।”
During Covid surge, India’s home minister in a large crowd handing out campaign pamphlets applying saliva on them – If a Muslim had done it, Indian Press would have called, Thuk Jihad! pic.twitter.com/dtUnHqvZ5r
— Ashok Swain (@ashoswai) January 27, 2022