प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं. जिसको कथित गोदी मिडिया ने अपने चैनलों से गायब कर दिया हैं।
घटना ढोलका की हैं जहां पर कुछ लोगों ने मिलकर 14 वर्षीय मुस्लिम बच्ची के साथ गैंगरेप किया तथा हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
राष्ट्रीय चैनलों पर जब इस ख़बर को नहीं दिखाया गया तो ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादूल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनके लिए आवाज़ बुलंद की।
जिसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं तथा लोगों ने पुलीस से हैवानों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पत्रकार अशरफ़ हुसैन के अनुसार “गुजरात के ढोलका में 14 वर्षीय मुस्लिम बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मैं गुजरात पुलीस से गुज़ारिश करता हूं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आवयश्क कार्रवाई करें।”
गुजरात के ढोलका में 14 वर्षीय मुस्लिम बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मैं @GujaratPolice से गुज़ारिश करता हूं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आवयश्क कार्रवाई करें… pic.twitter.com/FURoGyNAtC
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) March 12, 2022
सोशल मीडिया आवाज़ उठने के बाद गुजरात पुलीस ने सभी आरोपियों के खिलाफ POCSO ACT और IPC की धारा 374,375,376 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।