जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झूठे दावे की पोल खोली।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, भाजपा दावा करती हैं कि जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से हालात काबू में हैं, यह सब झूठ हैं।
विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) के सदस्यों को हथियार देने के सरकार के फैसले के बारे में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, इससे साफ पता चलता है कि 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाते समय देश से किए गए बीजेपी के दावे खोखले हैं।
अनंतनाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि, चुनाव लोगों का अधिकार है, लेकिन इसके लिए वह केंद्र के सामने भीख नहीं मांगेंगे, अगर इस साल चुनाव नहीं होते हैं तो न हों।
आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं, वहां पर अभी केंद्र सरकार उप राज्यपाल के माध्यम से शासन चला रहीं हैं।
सुबह-सुबह ट्वीट कर गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पत्रकार बोले ‘आज 2 मैच में कमेंट्री करनी है इसीलिए जल्दी है’।