Journo Mirror
भारत

फर्जी ख़बर चलाकर मीडिया ने मुसलमानों को किया बदनाम, ASI हत्याकांड के आरोपी “अनीश राज” को बताया “मौहम्मद अनीश”

राजधानी दिल्ली में बीते 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की हत्या को लेकर मीडिया ने फर्जी ख़बर चलाकर मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की।

घटना मायापुरी इलाक़े की हैं, मृतक ASI शंभू दयाल फ़ोन छीनकर भाग रहे आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी उनपर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में दिल्ली के BLK अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना की दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा कि, बीती 4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभु दयाल एक स्नैचर को पकड़ने के दौरान चाकू से हमला किये जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. BLK हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज वे शहीद हो गए. हमें अपने इस बहादुर अधिकारी के साहस और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है. उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

जिसके बाद इस हत्याकांड को मीडिया द्वारा सांप्रदायिक एंगल दिया गया तथा हत्यारे को मुस्लिम समुदाय से जोड़ा गया, जबकि ASI की हत्या करने वाले शख्स का मुस्लिम समुदाय से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं था।

इस घटना पर सुदर्शन न्यूज़ ने एक ख़बर चलाई जिसमें न्यूज़ पढ़ने वाली ऐंकर ने आरोपी को कई बार “जिहादी मोहम्मद अनीश” के रूप में संदर्भित किया”।

इसी प्रकार टाइम्स नाउ नवभारत ने भी अपनी ख़बर में बताया कि, मोहम्मद अनीस नाम के एक संदिग्ध ने ASI शंभु दयाल को चाकू मारा था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर यह ख़बर जमकर वायरल हो गईं, तथा मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जाने लगा।

हालांकि विवाद बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि, ASI शंभु दयाल की हत्या करने वाले आरोपी का नाम अनीश राज, पुत्र -प्रह्लाद राज है. यह एक अपराधी है. मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पकड़ने के दौरान इसने ASI पर चाकू से हमला किया था. मामला सांप्रदायिक नहीं है. सोशल मीडिया में कुछ हैंडल्स द्वारा गलत व भ्रामक जानकारी दी जा रही है।

इस घटना पर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का कहना हैं कि, जिन जिन सोशल मीडिया हैंडल ने इस मामले को सांप्रयादिक रंग देने का प्रयास किया, अनीशराज S/O प्रह्लाद राज को अनीश बताकर पेश किया ताकि मुसलमानों के प्रति समाज में नफ़रत फैले एैसे व्यक्तियों/संस्थानों पर कार्यवाही कब करेगी दिल्ली पुलिस?

Related posts

Leave a Comment