Journo Mirror
भारत

राजस्थान: मुस्लिम भाइयों ने महिला महाविद्यालय के लिए 16 बीघा जमीन दान दी, 80 लाख रुपए हैं ज़मीन की कीमत

जब दान देने की बात आती हैं तो अक्सर मुस्लिम समुदाय के लोग ही सबसे आगे नज़र आते हैं, चाहे बात अज़ीम प्रेमजी की हो या फ़िर शाहरुख खान और सलमान खान के NGO की हो।

राजस्थान के दो मुस्लिम भाइयों ने एक बार फ़िर इस बात को साबित कर दिया की मुस्लिम समुदाय दान करने में पीछे नहीं हैं, फतेहपुर शेखावाटी के दो मुस्लिम भाइयों ने महिला महाविद्यालय के लिए 16 बीघा जमीन दान दी हैं।

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड में के दाऊद हनीफ पीनारा व गुलाम रब्बानी पीनारा ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर महिला महाविद्यालय के लिए 16 बीघा जमीन दान दी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही हैं।

आपको बता दें कि, फतेहपुर शेखावाटी में लंबे समय से राजकीय महिला महाविद्यालय नहीं होने के कारण यहां कि लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसके कारण कई लड़कियों के सपने भी अधूरे रह जाते थे।

हालांकि स्थानीय विधायक हाकम अली ने पिछले बजट में सरकार से महिला महाविद्यालय खोलने के लिए 6 करोड़ रुपए का बजट भी पास करवा लिया था. लेकीन ज़मीन नहीं होने के कारण महाविद्यालय नहीं बन पा रहा था।

जब यह ख़बर दाऊद हनीफ पीनारा व गुलाम रब्बानी पीनारा बंधुओं को लगी तो उन्होंने बिना देर किए अपनी मां की पुण्यतिथि पर 16 बीघा जमीन खरीदकर दान दे दी।

पीनारा बंधुओं ने जन कल्याण कार्यों के लिए एक फाउंडेशन बना रखा है. जिसके ज़रिए यह लोग जमीन खरीदकर दान करते है. पिछले साल ही उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए 12 बीघा जमीन दान दी थी।

Related posts

Leave a Comment