Journo Mirror
भारत

पुणे: इंजीनियर मोहसिन शेख की हत्या के मामले में गिरफ़्तार हिंदू राष्ट्र सेना प्रमुख धनंजय देसाई सहित सभी 21 आरोपियों को कोर्ट ने बरी किया

नमाज़ पढ़कर लौट रहें मोहसिन शेख की हत्या के मामले गिरफ़्तार सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया हैं, लेकीन अब सवाल यह उठता हैं कि मोहसिन का हत्यारा कौन हैं?

2 जून 2014 को लगभग रात 9 बजे मोहसिन शेख अपने दोस्त रियाज अहमद मुबारक के साथ नमाज पढ़कर घर लौट रहा था, तभी हिंदू राष्ट्र सेना के लोगों ने उन्नति नगर के सातव प्लॉट में मोहसिन और रियाज को रोका।

मोहसिन की दाढ़ी थी और सिर पर टोपी थी इसलिए उन्होंने उस पर हॉकी स्टिक से हमला किया और उसके सिर पर सीमेंट का एक टुकड़ा मारा. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक़, जिस वक्त मोहसिन पर हमला किया गया उसके एक घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची थीं, हालांकि सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति भाटकर ने एक पुलिस निरीक्षक के बयानों को लेकर कहा था कि जिस वक्त मोहसिन को पीटा जा रहा था उस वक्त वह दो अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल के पास मौजूद था और उन्होंने हमलावरों को भागते हुए भी देखा था, लेकीन अधिकारियों ने किसी को भी पकड़ने की कोशिश नहीं की।

मोहसिन के भाई मोबिन शेख की शिकायत पर हडपसर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज गईं, जिसके बाद हिंदू राष्ट्र सेना प्रमुख धनंजय देसाई सहित 21 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया. लेकीन बीते शुक्रवार को पुणे की एक अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

कोर्ट के फैसले पर पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी का कहना हैं कि, जब बरी होने वाले क़ातिल नही थे तो मोहसीन का क़त्ल किसने किया? यह कौन बतायेगा? क्या यहां भी यह कहा जाएगा कि मृतक ने ख़ुद ही अपना क़त्ल किया?

Related posts

Leave a Comment