Journo Mirror
भारत

भोपाल: मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ने किया बड़ा एलान, बोले- किसी पार्टी को तवज्जो देने की बजाए मुस्लिम समुदाय के मुद्दों पर बात करने वाले प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भोपाल में मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ने एक अहम मीटिंग बुलाई थीं, जिसमें बहुत बड़ा एलान किया गया हैं।

मुस्लिम विकास परिषद की बैठक में कहा गया हैं कि, किसी पार्टी को तवज्जो देने की बजाए मुस्लिम समुदाय के मुद्दों पर बात करने वाले प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा।

जो प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय की मूलभूत जरूरतों और सुविधाओं की बात करेगा और उन्हें पूरा करेगा हम लोगों का वोट उसी की तरफ जाएगा. जिसको देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों से बात करेंगे।

इस बैठक में मुस्लिम विकास परिषद के पदाधिकारियों के अलावा शहर के जाने माने बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया था. परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर के मुताबिक़, मध्य प्रदेश में किसी दौर में 20 से 22 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम विधायकों की मौजूदगी हुआ करती थी, लेकिन अब यह आंकड़ा सिर्फ़ 2 सीटों पर ही सिमट गया है।

भाजपा की पहली सूची में किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को मौका नहीं दिया गया है और कांग्रेस के हालात भी इसी तरह के दिखाई दे रहे हैं, जो राजधानी की जीती-जिताई दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मंशा रखती हैं

तमाम राजनीतिक दलों की नियत को दिखते हुए हमने यह फ़ैसला लिया है कि अब किसी पार्टी की अंधता या किसी दल के विरोध से मुस्लिम समुदाय वोट नहीं करेगा. बल्कि वोट उसको ही देगा, जिससे कौम के विकास का आश्वासन मिलेगा।

अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम प्रदेश स्तर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाएंगे और लोगों को शिक्षित करने की कोशिश करेंगे।

Related posts

Leave a Comment