उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर ज़िला के टाण्डा थाना अंतर्गत एक गांव के 84 साल के अब्दुल कादिर नाम के एक बुज़ुर्ग की एक हिंसक भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी। आनन फानन में बुज़ुर्ग को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के 9 दिनों बाद इलाज़ के दौरान बुज़ुर्ग अब्दुल कादिर की मौत हो गयी।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इंसाफ के लिए लगातार आवाज़ उठाई जा रही है। दानिश अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर के लिखा है कि
” 28 फरवरी को भगवा आतंकवादियों की बुरी तरह पिटाई का शिकार हुए टांडा अम्बेडकर नगर के पुंथर निवासी इमाम अब्दुल कादिर साहब का इंतेकाल हो गया है!
#Islamophobia_in_india ”
इस घटना के बाद AIMIM उत्तर प्रदेश के ज़िम्मेदारों द्वारा लगातार इस घटना की आलोचना की जा रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार इंसाफ के लिए आवाज़ उठाई जा रही है।
कल AIMIM उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जनाब ‘शौकत अली’ ने मृतक ‘अब्दुल क़ादिर’ के घर जाकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की साथ में 50 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद भी की। परिवार को इंसाफ दिलाने का भी भरोसा दिया। साथ में AIMIM प्रदेश सचिव इरफान पठान, मुराद अली सहित भारी संख्या में AIMIM कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस घटना पर अम्बेडकर नगर पुलिस का कहना है कि मृतक अब्दुल क़ादिर की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी। जिसके कारण वह भटक कर अपने गांव से 4 किलोमीटर दूर दूसरे गांव पहुंच गया था। वहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर बुरी तरह मारा। जिसके कारण अब्दुल कादिर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।