Journo Mirror
भारत राजनीति

एनएसयूआई का छात्र अधिकार मार्च कल,देशभर के छात्रों ने दिल्ली में डाला डेरा

कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) का नौकरी दो या डिग्री वापस लो कैंपेन के तहत छात्र अधिकार मार्च कल होंगा।

एनएसयूआई ने इस छात्र अधिकार मार्च की तैयारी कई महीने पहले शुरू कर दी थी जिसके तहत अलग-अलग राज्यो में जाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा था तथा उनकी समस्याएं सुनी जा रही थी।

इस छात्र अधिकार मार्च से पहले एनएसयूआई ने एक देशव्यापी कैंपेन नौकरी दो या डिग्री वापस लो चलाई थी जिसके जरिए बेरोज़गार युवाओं का डाटा एकत्रित किया जा रहा था ताकि केन्द्र सरकार को बेरोजगारी का सही डाटा दिया जा सके।

नौकरी दो या डिग्री वापस लो कैंपेन के तहत एनएसयूआई ने देशभर से 5 लाख बेरोज़गार युवाओं की डिग्री एकत्रित करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया था एनएसयूआई पाँच लाख डिग्री एकत्रित करके इनके केन्द्र सरकार को देंगी।

एनएसयूआई के छात्र अधिकार मार्च में शामिल होने के लिए हिन्दूस्तान के अलग-अलग हिस्सों से छात्रों एवं युवाओं का दिल्ली में आना लगा हुआ है एनएसयूआई के मुताबिक इस ऐतिहासिक मार्च में 10 हज़ार से अधिक छात्रों के पहुंचने की संभावना है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन इस मार्च से पहले पैर की चोट से जूझ रहे है उसके बावजूद वह लगातार छात्रों के संपर्क में है तथा छात्रों से दिल्ली आने की अपील भी कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment