Journo Mirror
भारत

देश के मौजूदा हालात मुसलमानों और दलितों के लिए खतरनाक है:- मौलाना अरशद मदनी

जमीयत उल्मा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहाँ कि देश के वर्तमान हालात दलितों और मुसलमानों के लिए अच्छे नही है।

मौलाना अरशद मदनी लगातार सातवीं बार निर्विरोध जमीयत उल्मा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त हुए है इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहाँ कि मुसलमानों और दलितों को वर्तमान समय के हालात का सामना करने शिक्षा हासिल करना बहुत जरूरी है।

मौलाना मदनी के अनुसार मौजूदा समय में संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा लगातार संविधान एवं क़ानून को कमज़ोर करने की साज़िश हो रही है।

हिन्दुस्तान की खूबसूरती इसका सेक्युलरिजम है जिसके कारण यहां पर सभी धर्मो के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है। लेकिन आज हमारा देश एक अलग सोच और दिशा की तरफ चल पड़ा है जहाँ पर सिर्फ नफरत और खतरा है।

मुसलमान एवं दलित छात्रों को अच्छी शिक्षा हासिल करके तथा सरकारी नौकरियों की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

मौलाना मदनी ने मुकाबला जाति इम्तिहान के लिए छात्रों को दी जाने वाली राशि को भी 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment