असदुद्दीन ओवैसी ने बताई अपने भाई की सच्चाई, बोले- अकबरुद्दीन ओवैसी 10 हज़ार बच्चों को फ्री में स्कूल पढ़ाते हैं बिना धर्म देखे
जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड से मौत हो गई हैं अन बच्चों की शिक्षा का भी इंतजाम करा रहे हैं अकबरुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बारे में बहुत सारी झूठी अफवाहे फैलाई जाती हैं. जिसका सच्चाई से कुछ भी लेना देना नहीं हैं।
एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने अकबरुद्दीन ओवैसी के उन कामों का खुलासा किया जिनके बारे में कोई भी नहीं जानता।
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनका भाई अकबरुद्दीन औवेसी 10 हज़ार बच्चों को फ्री में स्कूल पढ़ाते हैं वह भी उनका धर्म देखे बिना।
अकबरुद्दीन ओवैसी अपने चुनावी क्षेत्र में जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड से मौत हो गई उनकी शिक्षा का भी इंतजाम करा रहे हैं. जिसमें सभी धर्म के बच्चे शामिल हैं।
अकबरुद्दीन ओवैसी 10 हजार बच्चों को फ्री में स्कूल पढ़ाते हैं. उनके चुनावी क्षेत्र में जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड से मौत हो गई, अकबरुद्दीन उनकी शिक्षा का इंतजाम करा रहे हैं. फिर वो बच्चे हिंदू हों या मुसलमान @asadowaisi @imAkbarOwaisi @iNayyerkazmi pic.twitter.com/c4ddqyA1A8
— Mohd zaid kazmi (@iamzaidkazmi) February 6, 2022
अकबरुद्दीन ओवैसी के बारे में झूठी खबरें फैलाई जाती कि वह नफ़रत की राजनीति करते हैं बल्कि सच्चाई यह हैं कि हिंदु धर्म के लोग भी उनका सम्मान करते हैं. हाल ही में एक बहुत बड़े मंदिर के लोगों ने आकर अकबरुद्दीन का सम्मान किया क्योंकि अकबरद्दीन ने उनका कुछ काम कराया था. अगर वह नफ़रत की राजनीति करते तो कभी इनका काम करवाते?