Journo Mirror
भारत

जामिया हिंसा के मामले में शरजील इमाम को मिली जमानत, जल्द होंगे रिहा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के शांतिपूर्ण आंदोलन को साजिश के तहत हिंसक करके मुस्लिम युवाओं को जेल में डाला गया था. जिनमे से अब सभी को धीरे-धीरे जमानत मिलने लगी है।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र एवं मुस्लिम एक्टिविस्ट शरजील इमाम को जामिया हिंसा के मामले में जमानत मिल गई हैं।

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को एफआईआर संख्या 296/2019 में जमानत मिल गई हैं जिसके बाद उनकी रिहाई की एक सीढ़ी और कम हो गई हैं।

तीन अन्य मामलों में जमानत मिलने के बाद शरजील इमाम जेल से रिहा हो जाएंगे।

शरजील इमाम के भाई मुज्जमिल इमाम ने जानकारी देते हुए कहा हैं कि “दिल्ली पुलिस द्वारा जामिया नगर में दर्ज प्राथमिकी संख्या 296/2019 में साकेत जिला न्यायालय द्वारा मेरे भाई शरजील इमाम को जमानत मिल गई है. अब दिल्ली में 3 और मामले बचे हैं।”

सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी के अनुसार “शरजील इमाम को अलीगढ़ फ़र्ज़ी मामले के बाद, जामिया फ़साद मामले में भी दिल्ली के साकेत कोर्ट से ज़मानत मिल गयी है. तीन मज़ीद और केस है जिनमें ज़मानत मिलना बाक़ी है. इंशा अल्लाह, जल्द ही सभी मामलों में ज़मानत मिल जाएगी और शरजील भाई बाहर होंगे।”

Related posts

Leave a Comment