बिहार में मुस्लिम विरोधी हिंसा की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं हैं, कट्टरपंथियों द्वारा लगातार धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा हैं।
ताज़ा मामला सीतामढ़ी ज़िले के बथनाहा थाना के चकवा गांव का है जहां बहुसंख्यक समाज के कट्टरपंथी युवकों ने एक मदरसे पर हमला कर दिया।
कट्टरपंथियों की भीड़ ने मदरसे में जमकर आगजनी की एवं वहां पढ़ने वाले बच्चों और मौलवी साहब की भी पिटाई की. इस हमले में पूरा मदरसा तहस नहस हो गया हैं।
इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं जिसमें कट्टरपंथियों की एक भीड़ को मदरसे पर हमला करते हुए देखा जा सकता हैं।
इस मामले पर सीतामढ़ी पुलिस का कहना हैं कि, आरोपियों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर ली गई हैं, घटना स्थल के आसपास पुलिसफोर्स तैनात की गई हैं, फिलहाल स्तिथि सामान्य बनी हुई हैं।