बुधवार दोपहर अपने आवास पर पूर्व स्वास्थ मंत्री एवं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जनता दरबार के माध्यम से लोगो की समस्या सुन फरियादियों के साथ न्याय होने का भरोसा दिया।
तेजप्रताप यादव के पास फरियादी बन कर आईजीएमएस पटना की महिला सफाईकर्मीया आई थी फरियादियों का कहना था कि लॉकडाउन जैसी भयावह स्थिति में उनसे काम करा कर पैसे नही दिए गए , पैसे मांगने पर उनके साथ पिटाई की जाती है और बड़े अधिकारी नौकरी से निकाल देने की धमकी देते है
श्री, यादव ने सभी लोगो की समस्यायों को ध्यान से सुना तथा कहाँ “हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊ, जरूरतमंदों की जरूरत का समान बन जाऊ”।
उन्होंने यही भी कहा कि “राष्ट्रीय जनता दल गरीब–गुरबो की पार्टी है और हमेशा गरीब–गुरबो के न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी ।
इससे पहले भी तेजप्रताप यादव जनता दरबार लगा कर लोगो की समस्या सुनते रहे है और समस्यायों के निस्तारण हेतु अधिकारियों से बात कर उन्हें उचित दिशा निर्देश देते है।