Journo Mirror
भारत

AMU रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के 6 छात्रों ने पास की सिविल जज की परीक्षा, रिम्शा तनवीर और सबक मुस्कान ने अच्छी रैंक प्राप्त की

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सफ़लता के झंडे गाड़ दिए हैं।

एएमयू रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के 6 छात्रों ने सिविल जज की परीक्षा पास करके अपनी एकेडमी और यूनिवर्सिटी दोनों का नाम रोशन किया हैं।

RCA के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर सफीर अहमद अंसारी के मुताबिक़, सिविल जज की परीक्षा पास करने वालें छात्रों में सबक मुस्कान ने 29 वीं रैंक प्राप्त की हैं।

इसके अलावा रिम्शा तनवीर ने 133वीं, मोहम्मद क़ासिम ने 135वीं, मौहम्मद आजम चौधरी ने 223वीं, आलोक कुमार वर्मा ने 232वीं और आज़म रहमानी ने 302वीं रैंक हासिल की हैं।

RCA के छात्रों की इस कामयाबी पर खुशी का इज़हार करते हुए एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर मौहम्मद गुलरेज ने छात्रों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि, इन छात्रों की कामयाबी अन्य छात्रों का हौसला अफजाई करेगी।

Related posts

Leave a Comment