Journo Mirror
भारत राजनीति विदेश

कोरोना नियम तोड़ने पर नॉर्वे में PM पर जुर्माना, भारत का PM भीड़ इकट्ठा कर कोरोना फैला रहा है!

कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने के कारण नार्वे के प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना नॉर्वे की पुलिस ने लगाया है।

दरअसल कोरोना के कारण नॉर्वे ने किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में 10 लोगों से ज़्यादा भीड़ पर पाबंदी लगाई है। पीएम सोलबर्ग ने अपने जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें 14 लोग जमा हुए थे।

जैसे ही नॉर्वे पुलिस को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पीएम सोलबर्ग पर कार्यवाही करते हुए 2352 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा दिया। भारतीय मुद्रा में ये रकम 1 लाख 75 हज़ार रुपये के बराबर है।

वहीं दूसरी ओर अगर हम अपने देश भारत की बात करें और नॉर्वे से तुलना करें तो यहां की स्तिथि बिल्कुल उलट है। एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री कोरोना को खतरनाक बताते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हैं वहीं दूसरी तरफ चुनावी रैली में लाखों की भीड़ को संबोधित करते हैं।

इन्ही चुनावी रैलियों का नतीजा है कि दिन ब दिन भारत में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। हालात यहां तक आ पहुंची है कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन की स्तिथि आ गई है।

कोरोना से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री को सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर और मास्क लगाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि लोग कोरोना से बच सकें।
लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनावी रैलियों को संबोधित करते हैं जहां न सोशल डिस्टनसिंग होती है और न मास्क लगाया जाता है।

प्रधानमंत्री के इस दोहरे रवैये की खूब आलोचना हो रही है। लोग वीडियो अपलोड कर के प्रधानमंत्री को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं।

लोग ये सवाल कर रहे हैं कि जिस प्रकार नॉर्वे के प्रधानमंत्री पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए कार्यवाही हुई है उसी प्रकार हमारे देश के प्रधानमंत्री के ऊपर भी इस तरह की कार्यवाही होनी चाहिए?

Related posts

Leave a Comment