राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। कल यानि 9 अप्रैल को भागवत को कोरोना होने की पुष्टि हुई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक मोहन जी भागवत आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें कोरोना के नार्मल लक्ष्मण देखने को मिल रहे हैं और नागपुर के किंग्सवे कैम्प अस्पताल में भर्ती किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
— RSS (@RSSorg) April 9, 2021
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घण्टे में महाराष्ट्र में 58,993 नए मरीज़ मिले हैं जिनमें से 301 की मौत भी हो चुकी है।
नागपुर में शुक्रवार को कोरोना के 6,489 नए मरीज़ मिले हैं।
बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुम्बई और महाराष्ट्र के बड़े शहरों में लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है।