Journo Mirror
भारत राजनीति

भाजपा सरकार को अपनी छवि सुधारने की बजाएं लोगों की जान बचाने के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए:- भव्य बिश्नोई

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है लोग अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे है लेकिन केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार अपनी छवि ठीक करने में लगीं हुई है।

हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई ने भाजपा सरकार से अपील करते हुए कहाँ है कि आपको अपनी छवि सुधारने की बजाएं लोगों की जान बचाने के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए।

भव्य बिश्नोई ने भाजपा सरकार को अपने सुझाव भेजते हुए कहाँ है कि प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग और टीकाकरण को रफ्तार दी जाएं तथा सरकारी एवं निजी अस्पतालों की स्वास्थय वयवस्था को जल्द से जल्द सुधारा जाएँ।

भव्य बिश्नोई ने ट्वीटर के माध्यम से भेजें अपने सुझावों में लिखा है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर अगर कोई भी हरियाणा में ऑक्सीजन प्लांट लगाना चाहे तो उसे 100-150% आर्थिक सहायता दी जाएं तथा स्वास्थय वयवस्था की कमी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएँ।

भव्य बिश्नोई के अनुसार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट एवं पीएम केयर फंड का पैसा कोरोना से लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएँ ताकि हम कोरोना से जंग जीत सकें।

भव्य बिश्नोई का कहना है कि यह समय राजनीति करने का नही है बल्कि इस मानवीय संकट में एकजुट होने की आवश्यकता है भाजपा सरकार की विफलता एवं घमंड के कारण आज कोरोना वायरस गाँव-गाँव तक पहुंच चुका है।

Related posts

Leave a Comment