देशभर में गोदी मिडिया का नाम बहुत तेज़ी से फैल रहा हैं. कुछ लोग तो गोदी मिडिया के न्यूज ऐंकरो की फोटो भी शेयर करके बताते हैं कि यहीं वह पत्रकार हैं जो किसी राजनीतिक दल की गोदी में बैठे।
भारतीय मीडिया पर आए दिन सवालिया निशान खड़े होते हैं उसके बावजूद भी मीडिया अपने में रत्ती भर भी सुधार नहीं कर रहीं. बल्कि खुलकर कुछ लोगों का पक्ष ले रहें हैं।
आईपीएल की नीलामी को देखते हुए
पत्रकार गुरप्रीत गैरी वालिया ने न्यूज़
ऐंकरो की भी बोली लगाने की बात कहीं हैं।
गुरप्रीत गैरी वालिया के अनुसार “IPL की तरह न्यूज़ ऐंकरो की भी ऑक्शन होनी चाहिए पब्लिक को पता तो चले कौनसा किस पार्टी ने कितने में ख़रीदा है।”
IPL की तरह न्यूज़ ऐंकरो की भी ऑक्शन होनी चाहिए पब्लिक को पता तो चले कौनसा किस पार्टी ने कितने में ख़रीदा है
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) February 12, 2022
गुरप्रीत गैरी वालिया का कहना साफ़ हैं कि जो भी एंकर जिस पार्टी के लिए काम कर रहा हैं वह खुलकर सामने आना चाहिए।