Journo Mirror
भारत

इंदौर: हिंदुत्ववादियों ने किया मुस्लिम महिलाओं पर हमला, ईद मिलाद उन नबी की सजावट को लेकर हुआ था विवाद

चुनाव से पहले मध्य प्रदेश का माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रहीं हैं, इंदौर में ईद मिलाद उन नबी की सजावट को लेकर हिंदुत्ववादियों ने आपत्ति जताते हुए मुस्लिम महिलाओं पर हमला कर दिया हैं।

मामला गरीब नवाज कॉलोनी का हैं जहां ईद-ए-मिलाद उन नबी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने कॉलोनी को सजाया था, जिसपर हिंदुत्ववादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने और RWA के लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके परिणामस्वरूप झगड़ा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, तनाव तब बढ़ गया जब हिंदुत्ववादियों की आपत्ति के बावजूद मुस्लिम महिलाओं ने सजावट को हटाने से इंकार कर दिया तथा वह सजावट हटा रहें हिंदुत्ववादियों को रोकने लगीं।

इस मामले मध्य प्रदेश के लोकल पत्रकार काशिफ़ काकवी का कहना है कि, इंदौर की गरीब नवाज कॉलोनी का एक वीडियो कल शाम सामने आया हैं, जिसमें आर/डब्ल्यू समूह के लोगों का एक झुंड मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. R/W ग्रुप के लोगों ने कॉलोनी में ईद-ए-मिलाद उन नबी पर की गई सजावट पर आपत्ति जताई. जब महिलाओं ने उन्हें सजावट को हटाने से रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला किया गया।

पुलिस ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का आश्वासन दिया हैं, स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधिकारियों को टकराव में हस्तक्षेप करने के लिए भेजा हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “हम मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं।”

Related posts

Leave a Comment