बिहार के सीमांचल में रहने वाली आबादी को हर वर्ष बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। बाढ़ की समस्या किशनगंज के लिए अब बहुत बड़ी आफत है।
इस समस्या का हल करने का वादा पिछली कई सरकारों के घोषणापत्र में है लेकिन उसके बावजूद कोई भी सरकार इस समस्या का मजबूत समाधान नही कर पायी है।
इस बार सीमांचल की जनता ने मज़लिस के विधायकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुना है जिसको देखते हुए मजलिस के विधायकों ने भी अपनी जिममेदार समझते हुए जनता की समस्याओं को हल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन के बायसी से विधायक सैयद रूकनुद्दीन ने किशनगंज में बाढ़ की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर तमाम जिलाधिकारियों से मीटिंग की जा रही है।
सैयद रूकनुद्दीन का कहना है कि “AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बिहार के अमौर से विधायक अख्तरुल इमान एवं किशनगंज जिलाधिकारी से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुलाकात की और बाढ़ की तैयारी एवं कटाव निरोधक कार्य का जायज़ा लिया और जहां नदी में ब्रिज नहीं है नाव की कमी है शीघ्र पूरा करने की बात कही।”
#AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह अमौर विधायक जनाब अख्तरुल इमान साहेब किशनगंज जिलाधिकारी से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुलाकात किए और बाढ़ की तैयारी एवं कटाव निरोधक कार्य का जायज़ा लिए और और जहां नदी में ब्रिज नहीं है नाव की कमी है शीघ्र पूरा करने की बात कहे और पिछले कुछ दिनों से.. pic.twitter.com/hcf6uK7QlN
— Syed Ruknuddin Ahmad (@SyRuknuddinRJD) June 8, 2021
एआईएमआईएम के अनुसार “सैलाब आने से पहले सभी तरह की तैयारियों को लेकर आज AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान साथ में AIMIM बायसी विधायक सैयद रूकनुद्दीन ने ADM व आपदा विभाग प्रमुख से मुलाक़ात की, और हर सूरत-ए-हाल से डिपार्टमेंट को आगाह किया।
सैलाब आने से पहले सभी तरह की तैयारियों को लेकर आज AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक @Akhtaruliman5 साथ में AIMIM बायसी विधायक @Syed_Ruknuddin5 ने ADM व आपदा विभाग प्रमुख से मुलाक़ात की, और हर सूरत-ए-हाल से डिपार्टमेंट को आगाह किया। pic.twitter.com/mBrxhYoo5o
— AIMIM (@aimim_national) June 6, 2021
एआईएमआईएम फिलहाल सीमांचल के लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित नज़र आ रही है तथा हर समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है।