Journo Mirror
भारत राजनीति

बिहार: AIMIM विधायक सैयद रूकनुद्दीन ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए तैयारी शुरू की, प्रशासन को भी सतर्क रहने की हिदायत दी

बिहार के सीमांचल में रहने वाली आबादी को हर वर्ष बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। बाढ़ की समस्या किशनगंज के लिए अब बहुत बड़ी आफत है।

इस समस्या का हल करने का वादा पिछली कई सरकारों के घोषणापत्र में है लेकिन उसके बावजूद कोई भी सरकार इस समस्या का मजबूत समाधान नही कर पायी है।

इस बार सीमांचल की जनता ने मज़लिस के विधायकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुना है जिसको देखते हुए मजलिस के विधायकों ने भी अपनी जिममेदार समझते हुए जनता की समस्याओं को हल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन के बायसी से विधायक सैयद रूकनुद्दीन ने किशनगंज में बाढ़ की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर तमाम जिलाधिकारियों से मीटिंग की जा रही है।

सैयद रूकनुद्दीन का कहना है कि “AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बिहार के अमौर से विधायक अख्तरुल इमान एवं किशनगंज जिलाधिकारी से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुलाकात की और बाढ़ की तैयारी एवं कटाव निरोधक कार्य का जायज़ा लिया और जहां नदी में ब्रिज नहीं है नाव की कमी है शीघ्र पूरा करने की बात कही।”

एआईएमआईएम के अनुसार “सैलाब आने से पहले सभी तरह की तैयारियों को लेकर आज AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान साथ में AIMIM बायसी विधायक सैयद रूकनुद्दीन ने ADM व आपदा विभाग प्रमुख से मुलाक़ात की, और हर सूरत-ए-हाल से डिपार्टमेंट को आगाह किया।

एआईएमआईएम फिलहाल सीमांचल के लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित नज़र आ रही है तथा हर समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है।

Related posts

Leave a Comment