Journo Mirror
भारत राजनीति

सरकार जो 100 ऑक्सीजन प्लांट नहीं दे पाई, 13 करोड़ लोगों की नागरिकता का सबूत मांग रही है:- असदुद्दीन ओवैसी

कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे देश को चपेट में ले लिया है। कोरोना की दूसरी लहर और अधिक खतरनाक रूप में सामने आया है। इस बार ज़्यादा तेज़ गति से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं और ज़्यादा संख्या में लोग मर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने न सिर्फ ज़्यादा संख्या में लोगों को संक्रमित किया है बल्कि सरकार की अव्यस्थाओं की पोल खोल कर रख दिया है। देश के तमाम अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं। सरकार अस्पतालों को ऑक्सीजन और दवाई मुहैया कराने में हर मुमकिन नाकाम साबित हुई है।

लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। सरकार न केवल ऑक्सीजन मुहैया कराने में नाकाम है बल्कि लोगों की लाशों को अंतिम संस्कार भी नहीं करा पा रही है।

ऐसे में विपक्ष के तमाम बड़े नेता सरकार पर हमलावर हैं। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार सरकार पर हमलावर हैं। हाल ही में किये गए अपने एक ट्वीट में उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा है “जो सरकार अपने नागरिकों के लिए 100 ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा पाई है वो सरकार देश के 137 करोड़ लोगों से उसकी नागरिकता साबित करवाना चाहती है।”

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी CAA और NRC के मुद्दों पर लगातार सरकार पर हमलावर हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने हर मंच से NRC का विरोध किया है। संसद में भी उन्होंने CAA बिल की कॉपी फाड़ कर सनसनी पैदा कर दी थी।

Related posts

Leave a Comment