Journo Mirror
भारत

राजस्थान में घटी मुस्लिम विधायकों की संख्या, इस बार सिर्फ़ 6 मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में हुए कामयाब

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, इस बार के नतीजे मुसलमानों के लिए काफ़ी निराशाजनक रहें हैं, पिछली बार के मुकाबले इस बार 2 मुस्लिम विधायक घट गए हैं।

इस बार राजस्थान से कुल 6 मुस्लिम प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहें हैं, जबकि 2018 में 8 मुस्लिम प्रत्याशियों ने सफलता प्राप्त की थीं।

कांग्रेस पार्टी ने इस बार कुल 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिनमें से 5 प्रत्याशी जीते एवं 10 को हार का सामना करना पड़ा, इसके अलावा 1 निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशी को भी सफ़लता मिली है।

कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से हाकम अली ने फतेहपुर से, रफीक खान ने आदर्श नगर से, अमीन कागजी ने किशनपोल से, जुबैर खान ने रामगढ़ से, ज़ाकिर हुसैन ने मकराना से और डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी युनूस खान ने जीत दर्ज की हैं।

आपको बता दें कि, राजस्थान में हर बार की तरह इस बार भी 5 साल वाली परंपरा कायम रहीं हैं, राजस्थान की जनता ने आज तक किसी भी सरकार को रिपीट नहीं हैं जिसके कारण इस बार कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा तथा बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली हैं।

Related posts

Leave a Comment