Journo Mirror
India

BJP नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने अज़ान को लेकर दिया विवादित बयान, बोले- अज़ान से सिरदर्द होता हैं

हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी नेता एवं कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने एक बार फ़िर अज़ान को लेकर विवादित बयान दिया हैं।

के.एस. ईश्वरप्पा ने एक जनसभा को संबोधित कर रहें थे तभी पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगी जिसको सुनकर उन्होंने कहा कि, मैं जहां भी जाता हूं, इस आवाज़ से मेरा सिर दर्द होने लगता हैं, सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने ही वाला है. आज नहीं तो कल अज़ान पर ज़रूर पाबंदी लगेगी।

बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, अल्लाह आपकी प्रार्थना तभी सुनेगा जब अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा. धार्मिक तो हम भी हैं लेकिन हम तो लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करते।

बीजेपी नेता के इस विवादित बयान पर मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनिशन ऑफ इंडिया (MSO) का कहना हैं कि, समाज में कितनी अज्ञानता है। अज़ान मुसलमानों के लिए दी जाती है, जिससे वह नमाज़ अदा करने मस्जिद आ सकें. लेकिन कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम को लगता है कि अल्लाह के लिए अज़ान दी जाती है, इनको अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।

इस मामले पर इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने भी अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा कि, मोदी जी बीजेपी के ऐसे MLA K S Eshwarappa को आप आगे भी टिकट देंगे, जो अज़ान को सिरदर्द कहता है? जो कहता है, क्या माइक्रोफ़ोन पर चिल्लाने से अल्लाह सुनता है? क्या अल्लाह बहरा है? फिर तो यही बात दूसरे धर्म पर भी लागू होती है।

Related posts

Leave a Comment