Journo Mirror
India

आगरा: पिछले एक महीने से जेल में बंद कश्मीरी छात्रों को केस लड़ने के लिए नहीं मिल रहा वकील

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद तीन कश्मीरी छात्रों का आगरा की बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन ने केस लड़ने से मना कर दिया हैं।

एक महीने से जेल में बंद कश्मीरी छात्रों को वकील नहीं मिलने के कारण उनकी ज़मानत अर्जी दाखिल नहीं हो पा रहीं हैं।

केस लड़ने के लिए वकील न मिलने पर छात्रों के घर वालो ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा हैं कि उनके बच्चों के मामले की सुनवाई मथुरा कोर्ट में की जाए ताकि छात्रों की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की जा सके।

आपको बता दें कि कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी पर आरोप हैं कि उन्होंने पिछले महीने t20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था।

जिसके बाद आगरा पुलिस ने इन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था, गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान भी इन छात्रों पर वकीलों ने हमला किया था. तथा अब सभी वकीलों ने इनका केस न लड़ने का भी फ़ैसला लिया हैं।

Related posts

Leave a Comment