अमेठी से लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जानें माने कॉमेडियन कपिल शर्मा शो के सेट पर जानें की अनुमति नहीं मिली।
स्मृति ईरानी अपनी किताब लाल सलाम का परमोशन करने कपिल शर्मा के शो में गई थीं. लेकिन उनको सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर नहीं जाने दिया।
खबरों के मुताबिक़ स्मृति ईरानी जब कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड ने उनको पहचानने से इंकार कर दिया. तथा सेट पर नहीं जाने दिया।
सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि मुझे लगा कोई भी मंत्री अकेला बिना किसी सुरक्षा के कैसे आएगा. इसलिए में उनको पहचान नहीं पाया तथा मैने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उनको अंदर जाने से मना कर दिया।
जब सिक्योरिटी गार्ड ने उनको अंदर नहीं जाने दिया तो स्मृति ईरानी ने आधे घंटे इंतज़ार किया तथा उसके बाद वह वापस चली गई।