Journo Mirror
भारत

गाज़ियाबाद: मुस्लिम रिक्शा चालक की इंस्पेक्टर ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुई वायरल

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने मुस्लिम रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई की है, जिसके बाद से इस घटना की वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं, आपको बता दें कि बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक नौ सेकेंड की वीडियो वायरल हो रहीं थीं, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर को एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक को खींचते और उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

पीड़ित रिक्शा चालक सोहैल वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आध्यात्मिक नगर इलाके में एक ई-रिक्शा चलाता है।

सोशल एक्टिविस्ट मौहम्मद शेर अली ने घटना से जुड़ी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, गाजियाबाद में इंस्पेक्टर भानुप्रकाश ने रिक्शा चालक सोहेल को बुरी तरह पीटा, सरेआम इस इंस्पेक्टर का व्यवहार ठीक नहीं है. गुंडागर्दी के कई वीडियो पहले भी आ चुके हैं. इसकी मानसिक की जांच करानी चाहिए।

https://twitter.com/SpeakMdAli/status/1782656498650534161?t=R3Mq9EeOcuoORveGKQfxeg&s=19

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले की जांच अपर पुलिस आयुक्त (वेव सिटी) पूनम मिश्रा को सौंपी है।

अपर पुलिस आयुक्त मिश्रा ने बुधवार को को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment