Journo Mirror
भारत

बहरीन की संसद में उठा अतीक अहमद की हत्या का मामला, सांसद बोले- हम भारत के साथ व्यापार करते हैं और उन्हें रोजगार देते हैं लेकिन वहां मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में पूर्व सांसद अतीक अहमद एवं पूर्व विधायक अशरफ़ अहमद की हत्या का मामला अब विदेशी संसद में भी उठाया जा रहा हैं।

बहरीन की संसद में सांसद अहमद कराता ने अतीक अहमद हत्याकांड के मामले को उठाते हुए कहा कि, भारत में जो भी मुसलमानों के साथ हो रहा है वह अस्वीकार्य है।

संसद में अपनी बात रखते हुए अहमद कराता ने कहा कि मुसलमानों के ऊपर हो रहे खून खराबे को रोकने के लिए अब फैसले लेने ही होंगे. इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

बहरीन के सांसद अहमद कराता ने कहा, अतीक अहमद और उसका भाई पुलिस हिरासत में थे, पुलिस की मौजूदगी में हिंदू एक्सट्रेमिस्ट लोगों ने उनकी हत्या कर दी, यह बहुत ही निंदनीय है, खाड़ी देशों और भारत के बीच व्यापार होता है, हम बहरीन और खाड़ी में भारतीय लोगों के साथ पूरे सम्मान से पेश आते हैं, दूसरी तरफ भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा हैं वह अस्वीकार्य है. मुसलमानों के साथ हो रहे खून-खराबे को रोकने के लिए फैसले लेने ही होंगे।

Related posts

Leave a Comment