Journo Mirror
भारत

जमीअत उलमा ए हिंद ने अलीगढ़ धर्म संसद पर रोक लगाने की मांग की, इलेक्शन कमीशन को लिखा पत्र

हरीद्वार के बाद अब हिंदुत्ववादी संगठन के लोग अलीगढ़ में भी धर्म संसद का अयोजन कर रहें हैं. जिसपर जमीअत उलमा ए हिंद ने रोक लगाने की मांग की हैं।

इस धर्म संसद का आयोजन सनातन हिंदू सेवा संस्थान द्वारा 22 और 23 जनवरी को अलीगढ़ के नौरंगाबाद स्थित सनातन भवन में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इलेक्शन कमीशन को पत्र भेजा हैं।

मौलाना अरशद मदनी ने पत्र में लिखा हैं कि “विधानसभा चुनावों के समय ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जानी चाहिए”. क्योंकी भड़काऊ भाषण दिये जाने की आशंका है।

मौलाना अरशद मदनी ने अलीगढ़ के जिला अधिकारी से भी यह आग्रह किया है कि इस आयोजन पर रोक लगाई जाएं।

आपको बता दें कि हरीद्वार धर्म संसद में खुलेआम मुसलमानों के नरसंहार की बात कहीं गई थीं तथा बहुसंख्यक समुदाय के लोगों में जहर भरा गया था।

Related posts

Leave a Comment