बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख ख़ान की फ़िल्म “पठान” को लेकर छिड़े विवाद पर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि, बीजेपी को ‘भावना आहत मंत्रालय’ शुरू कर देना चाहिए।
इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मैने भी सुना हैं कि पठान फिल्म को लेकर बेवजह विवाद उत्पन्न किया जा रहा हैं, मुझे हंसी आती हैं, मेरा भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अनुरोध हैं कि अपने यहां एक नया विभाग सृजित कर एक मंत्रालय बनाए तथा उसका नाम भावन आहत मंत्रालय रखें।
एक सामान्य सा गाना हैं जिसका शीर्षक हैं बेशर्म रंग, जिस तरह से गाने में दीपिका पादुकोण दसियों बार कपड़े बदलती हैं, सामान्य सी बात हैं हर फ़िल्म में हिरोइन एक ही गाने में कई तरह के कपड़े कई लोकेशन पर पहनती हैं इसी तरह इस गाने में भी उन्होंने सभी रंग के कपड़े पहने हैं जिसमें हरा रंग भी आता हैं, तो क्या हम रंगों पर राजनीति शुरू कर दे।
इमरान प्रतापगढ़ी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कुछ काम नहीं हैं लोग हार्ट अटैक से मर रहें हैं, चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं लेकीन यह लोग पठान फिल्म के गाने पर राजनीति कर रहें हैं।
आपको बता दें कि यह पूरा विवाद पठान फिल्म के एक गाने “बेशर्म रंग” में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग का वस्त्र पहनकर शाहरुख खान के साथ डांस करने पर छिड़ा हुआ हैं।