Journo Mirror
भारत

IAS टॉपर आमिर सुबहानी बने बिहार के मुख्य सचिव, तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में गिनती होती हैं इनकी

बिहार के नए मुख्य सचिव के रुप में तेजतर्रार आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को नियुक्त किया गया हैं. अगले आदेश तक मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहेंगे।

सिवान के रहने वाले आमिर सुबहानी 1987 बैच के आईएएस टॉपर रहे तथा बिहार के कई जिलों में डीएम के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

इससे पहले आमिर सुबहानी विकास आयुक्त के पद पर तैनात थे लेकिन 30 दिसंबर को बिहार सरकार द्वारा ज़ारी प्रशासनिक अफसरों के तबादले की लिस्ट में आमिर सुबहानी को मुख्य सचिन के पद पर तैनात कर दिया।

आपको बता दे कि आमिर सुबहानी 2009 में बिहार के गृह सचिव बन गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने बीजेपी नेताओं के विरोध पर आमिर सुबहानी की गृह सचिव के पद से हटा दिया था।

बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल से एक ही व्यक्ति को गृह सचिव क्यों बना रखा है? अगर मुख्यमंत्री के पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो उन्हें आमिर सुबहानी गृह सचिव के पद से हटा कर किसी दूसरे अधिकारी ज़िम्मेदारी देनी चाहिए।

संजय पासवान के इस बयान के 6 दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2020 को आमिर सुबहानी को गृह सचिव के पद से हटाकर दूसरे अधिकारी को तैनात कर दिया था।

लेकिन आमिर सुबहानी बिहार के मुख्यमंत्री के इतने भरोसेमंद अधिकार हैं कि उन्होंने आमिर सुबहानी को इस बार बिहार के सबसे बड़े अफसर की कुर्सी से नवाज़ दिया।

Related posts

Leave a Comment