Journo Mirror
भारत

मवेशियों को ले जा रहें दो मुस्लिम ड्राइवरों को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बेरहमी से पीटा, जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे

गौरक्षा के नाम पर मार पिटाई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं, ताजा मामला हरियाणा का बताया जा रहा हैं, जहां गौरक्षकों ने दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक़ बीती 29 दिसंबर को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मवेशियों ने को ले जा रहें दो मुस्लिम ड्राइवरों को जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं जिसमें आरोपियों ने पीड़ितों को एक गाड़ी में बैठा रखा हैं और उनके साथ मार पिटाई कर रहें हैं।

वायरल वीडियो में आरोपी पीड़ितों को “गाय हमारी माता हैं”, “गौ रक्षक दल वाले हमारे बाप हैं” कहलवा रहें थे और गालियां देते हुए पीट रहें थे।

पत्रकार वसीम अकरम त्यागी के मुताबिक़, राम के नाम पर आतंक फैलाने वाले इन आतंकियों पर NIA शिकंजा क्यों नहीं कसता? किसी असहाय इंसान को घेरकर बांधकर जानवरों की तरह पीटते हुए अपनी ‘बहादुरी’ का सबूत देने वाले पिशाच इस धरती पर मानवता के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

Related posts

Leave a Comment