मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित मऊगंज मंदिर के पास स्थित ज़मीन को लेकर काफ़ी समय से चल रहा है, लेकिन मामला तब ज़्यादा भड़क गया जब बीजेपी विधायक खुद बुलडोजर लेकर ज़मीन खाली कराने निकल पड़े।
बीते मंगलवार को भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मुस्लिम और दलित परिवारों के घरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर पथराव हुआ।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने धारा 163 (पहले ये धारा-144 होती थी) लगा दी गई. मौके पर मौजूद कलेक्टर और एसपी ने विधायक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने तो उनको भी जबरन वज्र वाहन में डालकर रीवा ले जाया गया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला खटखरी चौकी क्षेत्र में स्थित देवरा महादेवन मंदिर का है. पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी मकान हैं। उनकी ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की गई है।
इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि, अतिक्रमण नियमानुसार हटाया जाएगा, लेकिन विधायक बुलडोजर लेकर पहुंच गए और तुरंत अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद हमने उनको हिरासत में ले लिया।