महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें आ चुके है और इस बार महायुति यानी बीजेपी गठबंधन ने एक तरफा जीत दर्ज़ की है. इस बार महाराष्ट्र में कुल 10 उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए है. जिसमें से कांग्रेस के 3, एनसीपी अजित पवार के 2, समाजवादी पार्टी के 2 और शिवसेना, AIMIM अथवा शिवसेना उद्धव ठाकरे से भी एक-एक मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहा है।
मलाड पश्चिम सीट से कांग्रेस के असलम शेख ने भाजपा के उम्मीदवार को 6227 वोटों से चुनावी मैदान में पटकनी दी है। वहीं मुंबा देवी सीट से अमीन पटेल ने कांग्रेस के सिंबल पर शिवसेना के उम्मीदवार को 34884 वोटो से हरा दिया है। ऐसे ही अकोला वेस्ट विधानसभा सीट से साजिद खान ने कांग्रेस की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार को बेहद करीबी मुकाबले में 1283 वोटो से चुनाव में मात दी है।
वहीं अणुशक्ति से एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक ने एनसीपी शरद पवार के उम्मीदवार फहद अहमद को 3378 वोटो से हरा दिया है। कागल विधानसभा सीट पर मुश्रिफ हसन ने एनसीपी अजित पवार के सिंबल पर एनसीपी शरद पवार के उम्मीदवार को 11581 वोटो से हराया है।
भिवंडी की सीट से रईस शेख ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर शिवसेना के उम्मीदवार को 52015 वोटो के बड़े मार्जिन से चुनावी मैदान में हराया है। वहीं पर मानखुर्द शिवाजी नगर से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबु आसिम आजमी ने AIMIM के उम्मीदवार को 12753 वोटो से हरा दिया है।
सिल्लोड की सीट पर अब्दुल सत्तार ने शिवसेना की तरफ से शिवसेना उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को 2420 वोटो से हराया है।
इस बार AIMIM की तरफ से केवल मालेगांव मध्य सीट पर मुफ्ती इस्माइल साहब बहुत मुश्किल से 75 वोटो के मार्जिन से ISLAM पार्टी के आसिफ शेख से चुनाव जीत पाए हैं।
इसके साथ ही वर्सोवा सीट पर शिवसेना उद्धव ठाकरे के हारुन खान ने भाजपा के उम्मीदवार को 1600 वोटो से चुनाव हार दिया है।
ज्ञात रहे पिछले चुनाव में भी 10 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत कर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे थे।