Journo Mirror
India

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले सभी BJP नेताओं को मिली करारी हार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह साफ़ हो गए हैं इस बार कर्नाटक की जनता ने नफ़रत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया हैं।

भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम मंत्रियों ने जमकर प्रचार किया. हिंदू मुस्लिम एंगल दिया गया लेकिन सब पर पानी फिर गया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन में लगातार मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले सभी नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा हैं।

स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने हार का सामना किया तो वहीं गुजरात नरसंहार और हलाल मांस पर प्रतिबंध लगाने की बात करने वाले बीजेपी नेता सीटी रवि को भी हार का सामना करना पड़ा।

मदरसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले बीजेपी नेता रेणुकचार्य भी भारी मतों से हारे. इसके अलावा जिन सीटों पर हेट स्पीच देने वाले टी राजा सिंह ने प्रचार किया उन सभी पर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

इन सभी नेताओं की हार से यह साबित हो गया हैं कि जनता अब नफरत से परेशान हो चुकी हैं तथा प्यार और मुहब्बत से रहना चाहती हैं।

Related posts

Leave a Comment