Journo Mirror
भारत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 9 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, 88 फ़ीसदी मुसलमानों ने दिया कांग्रेस को वोट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुत से जीत मिली हैं इस जीत में मुसलमानों ने भी अहम जिम्मेदारी निभाई हैं, खबरों के मुताबिक़ कर्नाटक में 88 फ़ीसदी मुसलमानों ने कांग्रेस को वोट दिया हैं।

कर्नाटक के मुसलमानों ने बहुत ही सोच समझकर एक तरफा वोट देकर बीजेपी को हराने में बहुत बड़ा किरदार निभाया हैं, जिसकी वजह से पिछले बार के मुकाबले इस बार दो विधायक ज्यादा जीते हैं।

विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 9 मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए और यह सभी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, आपको बता दें कि पिछली बार 7 मुस्लिम उम्मीदवार कामयाब हुए थे।

224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिम विधायकों का ये आंकड़ा 4 फीसदी है जो मुस्लिम आबादी के हिसाब से बहुत कम हैं. कर्नाटक में लगभग 13 फ़ीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं।

आपको बता दें कि, बीजेपी ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था. जबकि कांग्रेस ने 14 और जेडीएस ने 23 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे।

नीचे देखिए मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

  1. रहीम खान – बीदर
  2. रिजवान अरशद – शिवाजीनगर
  3. एन.ए. हारिस – शांति नगर
  4. जमीर अहमद खान – चामराजपेट
  5. इकबाल हुसैन हा – रामनगरम
  6. यू.टी. अब्दुलखदर – मैंगलोर (उल्लाल)
  7. तनवीर सैत – नरसिम्हाराजा
  8. कनीज फातिमा – उत्तर गुलबर्गा
  9. आसिफ सैत – बेलगाम उत्तर

Related posts

Leave a Comment