Journo Mirror
भारत

बेगुनाह इशरत जहाँ अब तक जेल में बंद है और दिल्ली दंगो का मुख्य आरोपी कपिल मिश्रा मस्त घूम रहा है: अली मेंहदी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहें विरोध प्रदर्शन को बदनाम करने के लिए दिल्ली में सुनियोजित तरीके से दंगे हुए थे।

दंगों के आरोप में पुलीस ने तमाम मुस्लिम नेता एवं सोशल एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया था. जिनमें कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद इशरत जहां भी थीं।

पुलीस ने इशरत जहां और अन्य मुस्लिम नेता एवं एक्टिविस्ट के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया हैं।

इशरत जहां के मामले की सुनवाई दिल्ली की कोर्ट में हो रहीं हैं. जिसमें दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश वकील पिछले 6 महिने से लगातार सिर्फ तारीख़ मांग रहें हैं।

इशरत जहां के वकील प्रदीप तेवतिया ने लगातार सुनवाई टालने के अनुरोध पर आपत्ति जताई. और मामले की सुनवाई कर रहें जज को बताया कि मामला पिछले छह महीने से लंबित है।

इशरत जहां की रिहाई के लिए तमाम सामाजिक संगठन एवं नेता लगातार आवाज़ बुलंद कर रहें हैं।

दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने इशरत जहां की रिहाई के लिए आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि “बेगुनाह इशरत जहाँ अब तक जेल में बंद है और दिल्ली दंगो का मुख्य आरोपी कपिल मिश्रा मस्त घूम रहा है।”

Related posts

Leave a Comment