Journo Mirror
भारत राजनीति

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने झारखंड सरकार को दी चेतावनी, दो महीने में मॉब लिंचिंग पर कानून नहीं बना तो आंदोलन करेंगे

दलित एवं मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद रावण फिक्रमंद नज़र आ रहें हैं।

झारखंड में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, झारखंड सरकार अगर दो महीने में मॉब लिंचिंग के खिलाफ़ कानून नहीं बनाती हैं तो भीम आर्मी आंदोलन करेंगी।

चन्द्रशेखर आजाद ने साकची के आमबगान मैदान में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में झामुमो की सरकार आने के बाद उम्मीद थी कि दबे कुचले लोगों को इंसाफ मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चंद्रशेखर के अनुसार, हम एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए निकले हैं, लोगों को लगता है कि सब आसानी से मिल जाएगा, मांगने से सिर्फ भीख मिलती है, अधिकार छीनना पड़ता है।

जब से देश आजाद हुआ तब से हम लोग ठगे गए हैं, जो आपके लिए लड़ने का हौसला रखते हैं, उनका साथ दीजिए।

यदि दो महीने के अंदर झारखंड सरकार मॉब लिंचिंग पर कानून नहीं बनाती हैं तो भीम आर्मी रांची के मोरहाबादी मैदान से आंदोलन शुरू करेगी।

Related posts

Leave a Comment