Journo Mirror
चुनाव भारत राजनीति

यूपी पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता,संजय सिंह बोले दिल्ली माडल पर जनता ने वोट दिया

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच संपन्न हुए पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

पहली बार उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों में किस्मत अजमा रही आम आदमी पार्टी ने 15 जिलों में जीत दर्ज की है पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे दर्जनों उम्मीदवारों ने प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीत हासिल की है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी सूचना देते हुए कहा कि “पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के 83 ज़िला पंचायत सदस्य, 300 प्रधान, 232 BDC सदस्य जीते हैं।

लगभग 40 लाख मतदाताओं ने AAP पर भरोसा जताया है। दिल्ली के मुफ़्त चिकित्सा शिक्षा बिजली पानी के अरविंद केजरीवाल माडल पर जनता ने वोट दिया है। सभी साथी इस मुसीबत में जनता की सेवा करें”।

आम आदमी पार्टी ने इस जीत से उत्तर प्रदेश में सियासी तौर पर अपनी जमीन तैयार कर लिया है जिससे कार्यकर्ताओ में भी काफ़ी उत्साह है।

Related posts

Leave a Comment