Journo Mirror
भारत

दिल्ली:- उत्तम नगर में भाजपा नेताओं द्वारा जबरन मस्जिद की जमीन पर कब्जा करने व तोड़फोड़ करने की कोशिश

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में स्थित रज़ा जामा मस्जिद में वजु खाने की तामीर को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा लगातार लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।

वजु खाने की तामीर का विरोध बढ़ता देख मजबूरन मस्जिद प्रशासन ने खुद तामीर का काम रोक दिया तथा आपसी भाईचारे से मामला सुलझाने की बात करने लगें। लेकिन भाजपा नेताओ द्वारा लगातार मस्जिद की तामीर में रूकावट पैदा की जा रही है।

स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि यहां पर मस्जिद नही थी यह सरकारी संपत्ति है जबकि यहाँ पर रज़ा जामा मस्जिद का अस्तित्व 1980 से है।

मस्जिद के पास ही एक मंदिर भी है जिसका रास्ता टेड़ा जा रहा है भाजपा नेता इस रास्ते को सीधा करना चाहते है जिसमें मस्जिद की जमीन भी आ रही है इसलिए यह लोग लगातार मस्जिद के काम में रूकावट पैदा कर रहे है तथा मस्जिद की ज़मीन पर कब्जा करना चाहते है।

माहौल को सांप्रदायिक रंग देने के लिए स्थानीय भाजपा नेता लाठी-डंडो के साथ 200 लोगों की भीड़ लेकर पहुंचा तथा मस्जिद के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे तथा जय श्री राम के नारे लगाने लगे। भीड़ मस्जिद को शहीद करने की पूरी योजना बनाकर अपने साथ क्रेन भी लेकर आयी थी ताकि मस्जिद को शहीद किया जा सकें।

पुलिस ने फिलहाल होली तक के लिए तो मामला तो सुलझा दिया है लेकिन अभी तक दोषी भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नही की गई है।

रज़ा जामा मस्जिद एवं मंदिर को लेकर 2008 मे भी एक याचिका दायर की थी जिसपर कोर्ट ने फैसला दिया था कि जिसका जहाँ पर कब्जा है वह जमीन उसकी ही रहेंगीं।

Related posts

Leave a Comment