Journo Mirror
भारत

अकोला हिंसा के आरोप में गिरफ्तार 17 मुसलमानों को मिली ज़मानत, APCR ने की थीं पैरवी

महाराष्ट्र के अकोला में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए 102 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 17 मुस्लिम युवकों को ज़मानत मिल गईं हैं।

इस मामले में मुस्लिम युवकों की पैरवी एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) ने की थीं. एपीसीआर अकोला हिंसा से संबंधित 65 लोगों के केस लड़ रहीं हैं।

एपीसीआर के कन्वेनर नदीम खान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा कि, अकोला दंगों में गिरफ़्तार किए गए 17 लोगो को आज ज़मानत मिल गई है. उम्मीद है आने वाले दिनों में बाक़ी लोगो को भी ज़मानत मिल जाएगी, 102 गिरफ़्तार हुए थे जिसमे से 65 के केस APCR देख रहा है. APCR अकोला की ओर से एडवोकेट अली रज़ा ख़ान, एडवोकेट बदर और एडवोकेट अयूब ने पैरवी की थीं।

न्यायालय ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद 17 आरोपियों को 25000 का मुचलका भरने की शर्त पर रिहा करने का आदेश दिया हैं।

आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर मुस्लिम धर्मगुरू के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद से अकोला में हिंसा शुरू हुई थीं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गईं थीं।

Related posts

Leave a Comment