Journo Mirror
भारत

बिहार: शराब माफियाओं का विरोध करने पर RJD नेता “सबीना खातून” को पुलिसकर्मियों ने बेहरमी से पीटा

बिहार में शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से शराब बिक रहीं हैं, इसी बात का विरोध करना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महिला नेता को महंगा पड़ गया।

शराब माफियाओं का विरोध करने पर RJD नेता सबीना खातून की पुलिसकर्मियों ने बेहरमी से पिटाई कर दी, सबीना राजद महिला सेल की जिला उपाध्यक्ष हैं।

सबीना खातून के मुताबिक़, बंजरिया थाना इलाके के चैलाहा शरणार्थी कॉलोनी में शराब बिक रही थी, जिसका विरोध करते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

शराब की सूचना पर पहुंची बंजरिया थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने की बजाए महिला नेता एवं उनके बेटे और दामाद की पिटाई कर दी।

महिला नेता को गंभीर हालत में तुरंत मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

इस घटना की सूचना मिलने पर राजद विधायक एवं सह कानून मंत्री शमीम अहमद ने सदर अस्पताल पहुंचकर शबीना का हालचाल जाना तथा दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment