Journo Mirror
भारत

फिलीपींस की मशहूर टिकटॉकर फियोना जेम्स ने इस्लाम धर्म कबूल किया, बोली- अजान के खुबसूरत अल्फाजों ने मेरी जिंदगी बदल दी

फिलीपींस की मशहूर टिकटॉकर फियोना जेम्स ने रमजान के पवित्र महीने में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया हैं तथा अपना नाम बदलकर ज़ैनब रख लिया।

फियोना के टिक्कॉक पर लगभग 0.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, इन्होंने दुबई के सतवा में इस्लामिक सूचना केंद्र में जाकर इस्लाम धर्म कबूल किया हैं।

ज़ैनब उर्फ फियोना लगभग आठ साल पहले संयुक्त अरब अमीरात आ गई थी और मस्जिदों से आने वाली अज़ान की आवाज़ को लेकर हमेशा सोचती रहती थीं।

ज़ैनब का कहना हैं कि, जब भी मैंने अज़ान की आवाज़ सुनी तो मुझे बहुत शांति महसूस होती थीं, मुझे अज़ान के कुछ हिस्से भी याद हो गए थे।

जिसके बाद मेरे अंदर इस्लाम के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होने लगी, इस्लाम धर्म के बारे में जब मैने जानकारी हासिल की तो मुझे बहुत अच्छी लगी, जिसके बाद मैने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया।

ज़ैनब का कहना हैं कि, मैं अब अपने अंदर बहुत अच्छा और बहुत शांत महसूस करती हूँ. मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया. किसी ने मुझे इस धर्म को स्वीकार करने के लिए मजबूर नहीं किया।

ज़ैनब वर्तमान में इस्लाम के बारे में जानने के लिए इस्लामिक सूचना केंद्र से ऑनलाइन कक्षाएं ले रही हैं और एक महीने में पाठ्यक्रम पूरा करने की उम्मीद करती हैं. वह पवित्र कुरान को याद भी कर रही है. जैनब के इस फैसले से उनका परिवार खुश है और उनके फैसले का समर्थन कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment