दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले नेताओं का पार्टियों में आना-जाना शुरु हो गया हैं. जिसके कारण तमाम राजनीतिक दल अपने नेताओं पर नज़र गड़ाए हुए हैं।
हाल ही में एक पत्रकार ने उस वक्त कांग्रेस पार्टी के होश उड़ा दिए जब उसने कांग्रेस नेता मुकेश द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल होने की ख़बर दी।
पत्रकार आदेश रावल ने अपनें सूत्रों से बताया कि “दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अपने कई और साथियों के साथ कल आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।”
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अपने कई और साथियों के साथ कल आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे…
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) November 26, 2021
जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 4 बार के विधायक मुकेश शर्मा ने तुरंत अपना जवाब देते हुए कहा कि “मैं कांग्रेस में हूं व माo राहुल गांधी जी के साथ हूँ, आप कौन से मुकेश की बात कर रहे हैं मैं उन्हें नहीं जानता।”
मैं कांग्रेस में हूं व माo @RahulGandhi जी के साथ हूँ, आप कौन से मुकेश की बात कर रहे हैं मैं उन्हें नहीं जानता! https://t.co/yIIaf6ANtp
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) November 26, 2021
मुकेश शर्मा के स्पष्टीकरण के बाद पता चला की वह कोई और मुकेश हैं जो कांग्रेस छोड़ रहें हैं।