Journo Mirror
भारत

मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की रिहाई के लिए टीपू सुल्तान पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की रिहाई के लिए टीपू सुल्तान पार्टी फार्मेसी विंग ने बुलडाना जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

टीपू सुल्तान पार्टी का कहना हैं कि मौलाना कलीम सिद्दीक़ी को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है इसलिए उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश एटीएस ने बिना वजह गिरफ्तार कर लिया है और मौलाना देश में एक बेदाग और जाने-माने शख्सियत हैं जो शांति और एकता का उपदेश देते हैं।

आज तक उन्होंने हमेशा देश की एकता और शांति के लिए प्रयास किया है। वह ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष होने के साथ-साथ जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष भी हैं। उनकी गिरफ्तारी ने पूरे भारत में विवाद को जन्म दिया है।

विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। साथ ही देश में बढ़ी हिंसा और असम की घटना की निंदा की है।

ज्ञापन देते वक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फैज ने मांग करते हुए कहा हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जाति पर ध्यान न देकर देश की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सैय्यद जव्वाद ‌,काज़ी आमिर, सैयद आतिफ, एहतेशाम खान, सैयद नदीम और सैयद अल्ताफ मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment