Journo Mirror
भारत

पंजाब: 74 साल बाद शुतराणा की तारीख़ी मस्जिद में नमाज़ अदा की गई, 40 साल से मस्जिद की देखभाल सिख महिला कर रही थी

पंजाब की तारीख़ी मस्जिद में 74 साल बाद नमाज़ अदा की गई। नमाज़ मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के पड़पोते व नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पढ़ाई।

यह मस्जिद पटियाला के शुतराणा गाँव में स्थित है तथा हिन्दूस्तान की आज़ादी के बाद से यानी 1947 के बाद से बंद पड़ी थी। तब से यहाँ पर नमाज़ नही होती थी।

शुतराणा की तारीख़ी मस्जिद लगभग 300 साल पुरानी है। तथा 40 साल से इस मस्जिद की देखभाल एक सिख महिला अमरीक कौर कर रही थी।

अमरीक कौर की ही देख-रेख में मस्जिद में मरम्मत का काम भी हो रहा है। तथा इस मस्जिद का उद्घाटन डेढ़ महीने बाद किया जाएंगा।

शुतराणा गाँव सिर्फ 6 मुस्लिम परिवार रहते है यहाँ का आपसी भाईचारा पूरे भारत के लिए मिसाल है। मस्जिद में नमाज़ पढ़ते वक्त यहां आज कारी मुहम्मद याकूब मंसूरपुरी, डॉ. नरेश सिंह, सरपंच गुरमुख सिंह, सरदार करनैल सिंह, मोहन लाल, लाली राम, अमरीक कौर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment