Journo Mirror
भारत

जमीनी विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, पहले मारी गाड़ी से टक्कर, फिर लाठी डंडों से पीटा

9 मई को जिला मेरठ के गांव साधना इनायतपुर निवासी 65 वर्षीय हाफ़िज़ खलीक पर गांव नंगला सलेमपुर के कुछ दबंगों ने उस समय जान लेवा हमला कर दिया जब वो सुबह सवेरे बाइक से अपने खेतों पर काम करने जा रहा था, जैसे ही पीड़ित नंगला गांव सलेमपुर में दाख़िल हुआ पहले से घात लगाए बैठे आदिल पुत्र रईस हसीन पुत्र रईस , शहज़ाद पुत्र रहीस, फ़रीद पुत्र रहीस और रईस पुत्र जहूरुल हक़ ने अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से 65 वर्षीय किसान खालिक को जोरदार टक्कर मारी उसके बाद लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसे अधमरी अवस्था में खेत में छोड़कर फरार हो गए।

मौके पर अधमरी अवस्था में देखकर गांव वालों ने पीड़ित के परिजनों को फोन किया इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित को मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है और डाक्टरों द्वारा बताया गया कि मरीज़ की एक टांग, एक हाथ पूरी तरह से टूट चुका है जबकि शरीर के अन्य अंगों पर गुम और गहरी चोटें आई हैं।

डॉक्टर का कहना है कि मरीज का पहले ऑपरेशन किया जाएगा उसके बाद ही रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि पीड़ित को कितनी चोटें आई हैं।

इस जान लेवा हमले की तहरीर थाना किठौर में दी गई है लेकिन जानकारी के अनुसार थाना किठौर पुलिस दबंगों के दबाव में मामले को एक्सीडेंट का रूप देकर लीपा पोती में मसरूफ़ है,
जानकारी के अनुसार पीड़ित हाफ़िज़ खलीक के परिजनों का कहना है की गांव नंगला सलेमपुर में पीड़ित की पुश्तैनी खेती की ज़मीन है जहां वो पिछले 50 वर्षों से खेती कर रहे हैं और सुचारू रूप से गांव नंगला सलेमपुर खेती करने जाता है, वहीं रास्ते में आदिल, हसीन, तारिक ,शहज़ाद, फरीद पुत्रगण रहीस और रहीस पुत्र जहूरूल हक का घर पड़ता है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित खलीक और उसके भाइयों की कुछ ज़मीन एक ऐसे चक में आ रही है जिसका सौदा रहीस ने पीड़ित खलीक अहमद के भतीजों से किया है और खरीदी गई ज़मीन के साथ साथ पीड़ित खलीक की जमीन पर भी कब्ज़ा कर लिया है इसी को लेकर आरोपी रहीस और उसका परिवार पीड़ित खलीक पर अपने हिस्से की ज़मीन छोड़ने का दबाओ बना रहा था और आए दिन धमकी देता रहता था जिसके चलते आज मौका पाकर जब पीड़ित अकेला था।

आरोपी रहीस और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पहले अपनी चार पहिया गाड़ी से पीड़ित को टक्कर मारी उसके बाद उसे जान से मारने की नियत से लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर दिया और मुर्दा समझकर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित को खेत में अधमरी अवस्था में देख कर लोगों ने एंबुलेंस को काल की ओर पीड़ित के परिजनों को इत्तेला दी जिसके बाद पीड़ित को ज़िला अस्पताल मेरठ रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा हैं।

इस वाकिए की तहरीर जब थाना किठौर में दी गई तो स्थानीय पोलिस जान लेवा हमले को एक्सीडेंट बताकर मामले की लीपा पोती में मसरूफ़ हे और तहरीर लिखे जाने तक आरोपियों के विरुद्ध FIR नहीं दर्ज की गई है।

इधर पीड़ित के घर वालों का आरोप हे की ये ज़मीनी विवाद का मामला है और आरोपी दबंग रहीस और उसके पुत्र आए दिन पीड़ित को जान से मारने और ज़मीन छोड़ने की धमकियां देते रहते थे, पीड़ित के परिजन सीधा सीधा थाना किठौर स्थानीय पोलिस पर आरोपियों से मिली भगत और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस के आला अधिकारियों से मामले में दखल देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार रवाई करने की बात कह रहे हैं।

पीड़ित के परिवार जनों ने उत्तर परदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भी पीड़ित को इंसाफ़ दिलाने और अपनी जान का खतरा बताते हुवे दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार रवाई करने की मांग की है, अब देखना होगा की पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है।

Related posts

Leave a Comment