Journo Mirror
भारत

दिल्ली से हाजियों का पहला काफिला रवाना, पहली उड़ान से 285 हाजी मदीना के लिए रवाना

पवित्र हज यात्रा 2024 के लिए हज उड़ानों का सिलसिला दिनांक 9 मई से शुरू हो गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से हज यात्रियों के पहले जत्थे को ले कर सउदी एयरलाइन की पहली उड़ान सऊदी अरबिया के पवित्र शहर मदीना के लिए रात्रि 2.20 पर रवाना हुई।

हाजियों के पहले जत्थे को रवाना करने के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, मेम्बर मोहम्मद साद,हज कमेटी ऑफ इंडिया के सी ई ओ लियाकत अली अफाकी, डिप्टी सी ई ओ नजीम अहमद , दिल्ली हज कमेटी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी, डिप्टी एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मोहसिन अली और अन्य पदाधिकारी एवम कर्मचारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और हज यात्रियों को फूलों की माला से स्वागत कर के और दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से नियुक्त भारत स्काउट एंड गाइड के सलामी जत्थे द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर रवाना किया गया। पहले काफिले में कुल 285 हज यात्रियों के मदीना के लिए रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि इस साल भारत कुल 1,75,025 हाजी पवित्र हज के लिए जाएंगे ।इस में भारत सरकार द्वारा 1,40,025 जबकि प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स द्वारा 35,000 हाजी हज पर जाएंगे। पूरे भारत में कुल 20 एंबरकेशन प्वाइंट से हज यात्री रवाना होते है. प्रथम चरण में दिल्ली से जाने वाले हाजियों की देश वापसी दिनांक 22 जून से शुरू होगी।

Related posts

Leave a Comment