भारत में मुसलमानों की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए नई संसद का पहला सत्र देख सकते हैं, जहां खुलेआम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद ने मुस्लिम सांसद को गाली देते हुए आतंकवादी तक कह दिया।
नई संसद में चंद्रयान 3 की सफ़लता को लेकर चर्चा चल रहीं थीं तथा बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भाषण दे रहें थे इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के मुस्लिम सांसद कुंवर दानिश अली ने उनको कुछ कहा तो पलटकर रमेश बिधूड़ी ने उनको गाली देते हुए आतंकवादी बताया।
इसके अलावा रमेश बिधूड़ी ने कुंवर दानिश अली को बाहर देखने की भी धमकी दी, इतना कुछ होने के बावजूद एक बार भी स्पीकर ने बीजेपी सांसद को कुछ नहीं कहा तथा अन्य विपक्षी सांसद भी ख़ामोश रहें।
इस घटना की वीडियो ट्वीट करते हुए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कल रात लोकसभा में सांसद दानिश अली को भड़वा, कटवा, मुल्ला अतंकवादी और मुल्ला उग्रवादी कहा।
मुसलमानों और ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है, अधिकांश लोगों को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता, नरेंद्र मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर इस तरह भय की स्थिति में जीने को मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं।
फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के मुताबिक़, एक भाजपा सांसद लोकसभा में सांसद दानिश अली को गाली दे रहा हैं, अपशब्द कह रहा हैं और रविशंकर प्रसाद एवं उनके बगल में बैठे हर्ष वर्धन हंस रहे हैं।